सबका सुमित
Friday, September 19, 2014
चुटकी
चुनाव आया तो चहकने लगे
कुर्ते खादी के दमकने लगे
दिखने लगी जब सत्ता की राह
पुराने रिश्ते तक दरकने लगे
सुमित 'सुजान'
चुटकी
सत्ता मिली तो मगरूर हुए अपने
लड्डू वर्षों बाद मिला था चखने
आडवाणी-मुरली जब किए किनारे
तब से नतीजे भी लगे पलटने
सुमित 'सुजान'
Sunday, September 7, 2014
चुटकी
जनता पर प्यार लुटाने
इकदूजे को झुठलाने
आ गए हैं फिर से नेता
दिल्ली में सरकार बनाने
सुमित 'सुजान'
Friday, September 5, 2014
चुटकी
गुरू गोविंद थे दोऊ खड़े
शिष्य हो गए हैं बहुत बड़े
बोले मैंने दिखाई थी राह
चौराहे आज पर दोनों खूब लड़े
सुमित 'सुजान'
Tuesday, September 2, 2014
चुटकी
पकिस्तान से आया पैगाम आज
शरीफ भागकर बचा रहे हैं लाज
जैस-तैसे तो पहुंचे थे कुर्सी तक
कादरी और इमरान बन बैठे खाज
सुमित 'सुजान'
Monday, September 1, 2014
चुटकी
राहुल की चुप्पी पर उठाया सवाल
बयान देते ही पार्टी में आया भूचाल
मुंह अब दिग्विजय सिंह ने खोला है
शायद इनकी भी 'नहीं गल रही दाल'
सुमित 'सुजान'
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)