Saturday, July 29, 2017

चुटकी

महाराज आपका सुझाव बहुत अच्छा है,
इरादा भी नेक और सच्चा है।
लेकिन जब से पाला पड़ा है मेरा महंगाई से
सोचता हूं, बच्चा एक ही हो तो अच्छा है।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर विशेष
राजनीति में नए नियम गढ़े जा रहे हैं,
कोसने वाले नेतागिरी में छा रहे हैं।
फिर दिखाए जाएंगे हमें कुछ सपने,
कुछ ने पहले ठगा, कुछ फिर ठगने आ रहे हैं।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

हुआ दिन आज का बहुत खास,
याकूब मेमन पहुंचा खुदा के पास।
बचाने आये थे वकील कुछ होशियार,
न्यायलय ने भगाया, किया इंसाफ ।।
सुमित राठौर

चुटकी

लो बिहार में अब बन गई बात,
मांझी भी हुए बीजेपी के साथ |
भूल हुई माफ़ कर दो मोदी जी,
लौटा दो मेरे पुराने वाले ठाट ||
सुमित राठौर

चुटकी

देखो आज तो खेल बड़ा ही निराला हो गया,
पाक से हमदर्दी पर कुलकर्णी काला हो गया।

चुटकी

उम्मीदें हमारी रोज चकनाचूर होती हैं,
संसद में चर्चा जब 'साड़ी' पर होती है।
लोकतंत्र आज भी बहुत रोया होगा,
साबित हुआ, कौओ के पास ही मोती है।
सुमित राठौर

चुटकी

एक छापे पर इतना बवाल,
वाह... केजरीवाल।
कार्रवाई को दिया सियासी रंग,
लोकप्रियता में आ गया उछाल ।।
सुमित राठौर

चुटकी

हम रंग, गुलाल और पिचकारी लाए हैं,
देशभक्ति अपनी काया पर सजाये हैं,
जो नहीं बोलते 'भारत माता की जय',
उन्हें छोड़कर सभी को शुभकामनायें हैं।।

चुटकी

राजनीति देखो है कितनी दुःखदायी,
घर की लड़ाई सड़कों पर आई।
जितना कमाया सब लुटने को है,
बेटा करा रहा बाप की जगहँसाई।।
सुमित राठौर

चुटकी

नाहिद के गाने पर अपना ईमान डिगा गए,
एक के बाद एक फतवे नए सुना गए।।
भाईचारे की फिर कर दी ऐसी की तैसी,
मुल्ले गानों को भी हिन्दू-मुसलमान बना गए।।
सुमित राठौर

चुटकी

हर रोज अपनी सीमाएं लांघते थे, 
डूबेंगे हम, ये अच्छे से जानते थे,
वो कुर्सी तक संभाल न सके अपनी,
जो हमसे हमारा कश्मीर मांगते थे।
                           

Friday, July 28, 2017

चुटकी

भ्रष्टाचारी गठबंधन देखो टूट गया,
साथ नीतीश - लालू का छूट गया,
सालों बाद चमके थे सितारे उनके,
लगता है मुकद्दर साला फिर रूठ गया।