सबका सुमित
Wednesday, October 25, 2017
चुटकी
अमेरिका में बोले मीठे बोल,
सड़कों के पीटे सुहाने ढोल।
हकीकत तो देख लेते मामाजी,
गड्ढे ही खोल रहे तुम्हारी पोल।।
- सुमित राठौर
चुटकी
आते ही चुनाव नेता उबलने लगे हैं,
कायदे राजनीति के कुचलने लगे हैं।
कीमत जिनकी थी पहले दो कौड़ी की,
भाव देखो उनके भी उछलने लगे हैं।।
- सुमित राठौर
Wednesday, October 18, 2017
चुटकी
संगीत ने कुछ बोला तो ताल बिगड़ गई,
देखते ही देखते सबकी चाल बिगड़ गई।
जो ओढ़ा फिरते थे देशभक्ति का चोला,
ताजमहल की बात पर खाल उधड़ गई।।
- सुमित राठौर
Saturday, October 14, 2017
चुटकी
आरुषि-हेमराज किसने मारे,
सीबीआई अफसर बने बेचारे।
9 साल बाद का यही नतीजा,
वकालत से बरी हो गये सारे।।
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)