पैदा अक्सर ऐसे हालात हो जाते हैं,
अच्छे भले भी चालाक हो जाते हैं।
हाथी भी जान गया होगा राजनीति इनकी,
क्यूं गठबंधन से पहले तलाक हो जाते हैं।।
- सुमित राठौर
सर्फ एक्सेल में जैसे अच्छे दाग होते हैं,
परिंदों में सबसे चतुर जैसे काग होते हैं।
चुनाव में बदलते रहते हैं कई रूप अपने,
नेता हमारे ऐसे ही इच्छाधारी नाग होते हैं।।
- सुमित राठौर