Thursday, December 30, 2021

चुटकी

बड़ा खराब जमाना हुआ,
जब चुनाव का आना हुआ,
दीदी पर छोड़ जिम्मेदारी,
पप्पू इटली रवाना हुआ।

Tuesday, June 22, 2021

चुटकी

 पंक्चर हो गई देखो दंगाइयों की गाड़ी, 
खुल गई पोल और हांफने लगी नाड़ी, 
योगी जी को फंसाने वाले खुद ही फंसे,
बड़े दिखा रहे थे अपनी कटी हुई दाढ़ी।

चुटकी

 मची हलचल राजनीति के बाड़े में
,चिराग और चाचा उतरे अखाड़े में,
रामविलास जी दो बुद्धि अपनों को, 
बेच बैठे इज्जत दोनों ही कबाड़े में।

Tuesday, June 15, 2021

चुटकी

 बड़े-बड़े षड्यंत्र करते वो झूठे,
रामकाज रोकने फिर गिद्द टूटे।
अब तो चुप हो जाओ 'आप',
इससे पहले कि पड़ जाएं जूते।

Saturday, June 12, 2021

चुटकी

विवादित बयानों के सरताज हो,
राजनीति के बहुत बेसुरे साज हो,
धारा 370 हटने पर इतने दुःखी!
सच में तुम बहुत बड़ी खाज हो।