Tuesday, March 28, 2023

चुटकी

 वह लगता बिल्कुल बेचारा है, 
बताओ क्या विचार तुम्हारा है,
बोलकर कहता है बोलने नहीं देते, 
शायद इसलिए पप्पू कुंवारा है।

चुटकी


अब नहीं करना 'शाउट',
करना न ही कभी डाउट,
संसद से तो हो गई छुट्टी,
बंगले से भी होंगे आउट।

Tuesday, February 28, 2023

चुटकी

शिक्षा और शराब के मेल में,
बड़े-बड़े घोटालों के खेल में,
बेचारी दिल्ली का देखो हाल,
सिसोदिया भी पहुंचे जेल में।

चुटकी

 जबसे हाथ मिलाया है हाथ से,
भटक गए हैं वो अपने पाथ से।
गंवाई इज्जत, तीर कमान भी,
उद्धव जी लगते हैं अनाथ से।।