ये वादा करने वाले भी बड़े अजीब होते हैं। कुछ लोग तो वादा निभाते हैं और कुछ लोग निभाने का नाटक करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो वादा करते हैं और अगले ही पल भूल जाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो वादा करके बड़े बुरी तरह फंस जाते हैं। अब अपने चुन्नीलाल नेताजी को ही लो। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने हमारे क्षेत्र की जनता से कई वादे किए थे। हालांकि उनकी सरकार तो बनी नहीं लेकिन बेचारे चुन्नीलाल का चैन जरूर उड़ गया।
आप तो जानते ही होंगे अपने चुन्नीलाल नेताजी को। वही नेताजी जिन्होंने एक चुनावी सभा में जनता से वादा किया था कि जब तक मैं इस गांव का विकास नहीं कर दूंगा यहां से जाऊंगा नहीं। उनकी 'जब तक' की बात पर 'अब तक' जनता उन पर निगाह रखे हुए है। बेचारे चुनाव में प्रचार करने आए थे। लेकिन न तो सीट मिली और न ही कुर्सी। लेकिन गांव वालों ने नेताजी को पकड़कर रख लिया है। कह रहे हैं कि जब तक विकास नहीं करोगे तब तक जाने नहीं देंगे। इसलिए अब चुन्नीलाल का चेहरा मुरझा गए हैं। उनके कपड़े भी मटेले हो गए हैं और दाढ़ी भी बढ़ गई है।
भई! बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि-बोलने से पहले सोच लिया करो। लेकिन कुछ हंै कि मानते ही नहीं। ऐसा ही बिना बोले चुन्नीलाल ने बड़े-बड़े वादे किए और अब बंध गए।
अपने धीर सिंह कक्का ने चुन्नीलाल नेताजी को ऐसा पकड़कर रखा है कि पूछो मत! जब वादा किया था तो चुन्नीलाल के चेहरे पर चमक थी। सोच रहे थे कि सरकार बनते ही यह चमक हम बनाए रखेंगे। लेकिन चुनवा परिणाम आने के बाद चमक तो गई साथ ही साथ चुल्लू भर पानी भी नसीब नहीं हो रहा कि कहीं डूब कर मर जाएं! धीर सिंह कक्का ने नेताजी की बढ़ी हुई दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए कहा- क्यों भाई चुन्नी। अब करोगे जनता से वादा! अब काहे को परेशान हो रहे हो। तुमही तो कह रहे थे कि चाहे कुछ भी हो जाए हमरे गांव का विकास किए बगैर यहां से जाऊंगा नहीं। गांव का विकास करके ही यहां से जाएंगे। वोट बटोरने के लिए बड़ी बकबक कर रहे थे कि चाहे काले झण्डे दिखाओ, गोली मारो हम यहां से हिलेंगे नहीं!
कक्का इतना कहकर निकले ही थे कि चुन्नीलाल को चुन्नु ने घेर लिया, चिढ़ाते हुए बोला- क्यों नेताजी क्या है इरादा/ अब करोगे जनता से वादा। इस पर तपाक से नेताजी बोले नहीं, नहीं....।
सुमित 'सुजान', ग्वालियर
No comments:
Post a Comment