Monday, June 30, 2014

चुटकी

पहले रेल, अब तेल का दाम बढ़ गया.
मोदी सरकार का भी काम पिछड़ गया.
सोचा था आएंगे खुशहाली वाले दिन.
देखते-देखते घर का बजट भी बिगड़ गया.

Monday, June 23, 2014

चुटकी


प्यारी जनता के सपने टूट रहे हैं,
'अच्छे दिनों' के वादे भी फूट रहे हैं।
क्या सत्ता देकर कर दी कोई गलती,
अच्छे-अच्छे माथा अपना कूट रहे हैं।।

सुमित 'सुजान'

Saturday, June 21, 2014

चुटकी


  • हमारे देश का कानून भी अजीब है। एक ओर गरीब आदमी अपनी रिपोर्ट लिखवाने के लिए गिड़गिड़ाता है वहीं दूसरी ओर प्रिंटी जिंटा जिनके साथ 15 दिन पहले छेड़छाड़ हुई उसकी रिपोर्ट तुरंत लिख ली जाती है।
सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • जनता यूं ही गलतफहमी में थी कि 'अच्छे दिन आने वाले' हैं। जबकि यह नारा तो उस पार्टी के नेताओं के लिए था जो पिछले दस वर्षों से विपक्ष में बैठे हुए थे और आज सत्ता संभाल रहे हैं।
सुमित 'सुजान'

Saturday, June 14, 2014

चुटकी

  • ग्वालियर नगर निगम द्वारा 10 जनवरी 2013 को विकास दौड़ का आयोजन किया गया है। मैं कन्फ्यूजन में हूँ कि विकास दौड़ने से होता है या काम करने से।                                                    सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • दोस्तों मैंने भी एक सर्वे किया है। मेरे सर्वे के मुताबिक चुनाव समय से पहले हो जाएं या बाद में, लुटना जनता को ही है।
सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • वो तो अच्छा हुआ कि सोनिया जी की एक ही बेटी प्रियंका हैं। अगर चार-पांच बेटियां होतीं तो हमारे देश का नाम 'आजाद भारत' के बजाये 'दामाद भारत' होता।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • इस वक्त तो हमें 'रुपये' को राखी बांधनी चहिये, क्योंकि उसकी हालत ज्यादा ख़राब है।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • महंगाई बहुत है। जाने क्या होगा? हमने तो अपना दिमाग लगाना ही बंद कर दिया है बिल्कुल प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की ही तरह!! जैसे देश चल रहा है वैसे ही हम घर चला रहे हैं। मैडम जो कह दें, वही मान लेते हैं

चुटकी

  • कुछ लोग टोपी पहनाकर आगे बढ़ते थे, लेकिन आजकल कुछ लोग टोपी पहनकर आगे बढ़ रहे हैं।

सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • आदमी बहुत चालाक होता है। अपनी दीर्घायु के लिए तो 'करवाचौथ' की कथा बना ली। लेकिन पत्नी की दीर्घायु के लिए कोई कथा नहीं।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • भला हो नेताओं की पत्नियों का कि वह कभी भी बगावत नहीं करतीं। यदि सम्पत्ति को लेकर कभी बगावत हो जाए तो यकीन मानिये सारे नेता भिखारी नजर आएंगे।
सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • हमने हर बार चुनाव में गरीब को अमीर बनाने का काम किया। अब हमारे पास मौका है कि हम इस बार अमीरों को गरीब बना दें।
सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • चुनाव मतलब जातियों का संघर्ष। जिस व्यक्ति की जाति के लोग ज्यादा वही क्षेत्र का विधायक।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • हमने महिलाओं को इतना सक्षम बना दिया है कि वह अब किसी भी पुरुष को एक आरोप लगाकर असक्षम बना सकती हैं।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • हम किस देश से भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर रहे हैं। एक ओर 'आप' को 28 सीटें मिलती हैं, दूसरी ओर वकील भाई लालू प्रसाद यादव को जेल से बाहर निकाल लाते हैं।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • जो ऋतिक रोशन कृष बनकर लोगों को परेशानियों से बचाता है, बेचारा अपने परिवार को ही नहीं बचा पाया।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • अन्ना जी कृपया आप अमर रहना। क्योंकि लोकपाल यदि भ्रष्ट हो गया तो उसे हटाने के लिए अनशन कौन करेगा।
सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • अन्ना हजारे लोकपाल के जरिए भ्रष्टाचार मिटाने की गारंटी तो ले रहे हैं लेकिन क्या इस बात की गारंटी ले सकते हैं कि लोकपाल 'भ्रष्ट' नहीं होगा।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • भारत जितनी तेजी से तरक्की कर रहा है, उसको देखकर मैं निश्चिततौर पर कह सकता हूं कि भविष्य में केवल दो ही प्रकार के लोग सुखी रह सकेंगे। पहले वे लोग जिनके बैंकों में खाते हैं, दूसरे वे लोग जो हर काम के लिए 'खाते' हैं।

सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • समय करवट लेता है। पहले अरविंद केजरीवाल को नायक बताने की कोशिश की जा रही थी अब उन्हीं के नेता ना 'लायक' बताने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • केजरीवाल के स्थान पर यदि कोई आम आदमी पुलिस के खिलाफ धरना देता तो यकीन मानिए वह चरस, गांजा बेचने के आरोप में अभी तक तो जेल में पहुंच गया होता।

सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • कांग्रेस ने हम गरीबों को इस लायक भी नहीं छोड़ा कि हमारे पास 2005 के नोट मिल जाएं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जिनके भी पास ऐसे नोट मिलेंगे वह कोई नेता, अधिकारी या बड़ा व्यापारी ही होगा।
सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • राहुल गांधी को लगा कि जनता हमें कहीं 'नौ दो ग्यारह' न कर दे, इसलिए उन्होंने सिलेण्डरों की संख्या 12 करवा दी।
सुमित 'सुजान'

चुटकी

  • हमने अपनी बेईमानी के पाप यूं धो लिये
           एक पर्ची कटाई और 'आप' के हो लिये
सुमित 'सुजान'

चुनाव

 आ गया है वक्त अब दमदार नेता चुनने का
समय है देश की नई आकृति बुनने का
आप भी हो जाओ शामिल इस मिशन में
दुनिया को मौका दो भारत की बात सुनने का

सुमित 'सुजान' 

चुटकी

  • उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देशों पर हाथियों को ढंकने का काम एक बार फिर किया जा रहा है। मुझे एक बात बिल्कुल भी समझ नहीं आ रही है कि पॉलीथीन से हाथी ढंकने से हाथी क्या 'कुत्ता' बन जाता है। 
सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • अण्णा हजारे को मालूम था कि राजनीति में आते ही थप्पड़ पडेंग़े, इसलिए उन्होंने कोई पार्टी नहीं बनाई।

सुमित 'सुजान'

चुटकी


  • हे भगवान मुझे सब कुछ देना लेकिन 'आडवाणी' जी जैसा धैर्य मत देना.
' सुमित सुजान'

चुटकी


  • हमारे देश का कानून भी अजीब है। एक ओर गरीब आदमी अपनी रिपोर्ट लिखवाने के लिए गिड़गिड़ाता है वहीं दूसरी ओर प्रिंटी जिंटा जिनके साथ 15 दिन पहले छेड़छाड़ हुई उसकी रिपोर्ट तुरंत लिख ली जाती है।
सुमित 'सुजान'

Sunday, June 8, 2014

चुटकी

मुख्यमंत्री जी हम तो बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं लेकिन पहले अपने शिक्षकों को तो स्कूल लाने के लिए तो अभियान चलाइए।
सुमित ' सुजान'