Sunday, July 27, 2014

चुटकी

सानिया का मुद्दा तगड़ा हो गया
बेटी है या बहू, झगड़ा हो गया
सोनिया पर भी उठने लगे सवाल
जरा सी बात पर लफड़ा हो गया
सुमित 'सुजान'

Friday, July 25, 2014

चुटकी

सिसायत में आज 'रोटी' चर्चा में है
सांसदों की हरकत ओछी चर्चा में है
फिर रंग गया देश महजबी रंग में
भारत की किस्मत खोटी चर्चा में है
सुमित 'सुजान'

Tuesday, July 22, 2014

चुटकी

ग्वालियर की जनता कभी प्यासी न होती
न तिघरा खाली होता, कोई चिंता न होती
चंबल का पानी तो कब का आ जाता दोस्तों
बात-बात पर अगर कम्बख्त सियासत न होती
सुमित 'सुजान'

Monday, July 21, 2014

चुटकी

विराट के मन में उठी उमंग
विश्वकप में पहुंचा जाए अनुष्का संग
चढ़ा प्यार का ऐसा बुखार
खेलने का ही भूल गए ढंग
सुमित 'सुजान'

Sunday, July 20, 2014

चुटकी

राजनीति देखो कैसी खेल हो गई
'आप' के पाण्डे को जेल हो गई
चली थी पोस्टर वाली एक चाल
इसमें भी पार्टी बेचारी फेल हो गई
सुमित 'सुजान'

Thursday, July 17, 2014

चुटकी

राजनीति का देखो रंग,
अपनों ने भी छोड़ा संग।
पोखरण जैसी मिली विदाई,
देखकर हुए सारे दंग।

देखकर हुए सारे दंग,
मिलकर कैसा खेल खेला है।
इसलिए तो कहते हैं,
नेतागिरी बड़ा झमेला है।
           सुमित 'सुजान'

चुटकी

बात ये हुई फिर स्वीट्
'आप' ने किया ट्वीट
मौका दें हमें फिर से
अब नहीं करेंगे 'चीट'
सुमित 'सुजान'

Tuesday, July 15, 2014

चुटकी

वैदिक पहुंचे भारत पार
आतंकी पर उमड़ा प्यार
हुई थू-थू सारे जगत में
बुरी पड़ी अक्लमंदी की मार
सुमित 'सुजान'

Sunday, July 13, 2014

चुटकी

आलस छाया है कांग्रेस के चमन में
जनाधार खो रहे हैं देखो पूरे वतन में
अब किससे जाकर क्या कहा जाए
राहुल बाबा तक सो रहे हैं सदन में
सुमित 'सुजान'

Sunday, July 6, 2014

चुटकी

दिग्गी राजा की देखो चाल,
मुद्दा मिलते ही बिछाया जाल
रूठी जनता को अब मनाने,
किसानों संग करेंगे भूख हड़ताल
सुमित 'सुजान'

चुटकी

जिस तरह से आज साईं बाबा को लेकर बहस हो रही है, उसको देखकर मुझे लगता है कि हमें अभी से 'निर्मल बाबा' पर बहस करा लेनी चाहिए। यदि 100 वर्षों बाद किसी बाबा ने कुछ कह दिया तो पंगा हो जाएगा।
सुमित 'सुजान'

Wednesday, July 2, 2014

चुटकी

हमने तो सोचा था कि सत्संग के काफी सभ्य लोग आयेंगे
हमें क्या पता कि हमारी चप्पल ही चुरा ले जायेंगे
सत्संग में मैंने भी अपना सभ्यपन दिखाया
घर आते वक्त मैं भी किसी दूसरे की उठा लाया

चुटकी

न महंगाई से पीछा छुड़ाना है
 न काला धन वापस लाना है
हम देख रहे हैं सब तमाशा
तुम्हें तो सरकार चलाना है

चुटकी


   बयान
digvijay singh.JPG
दिग्विजय फिर बकवासबाज हो गए
मीडिया की सुर्ख़ियों में खास हो गए
करकरे का कातिल बताकर भाजपा को
सोनिया गाँधी के सर का ताज हो गए

चुटकी

आतंकवादियों की फेक्ट्री है पाकिस्तान
इस फेक्ट्री के कुछ मजदूर रहते हैं तालिबान
इन मजदूरों ने कई लोगो की ली है जान
इस फेक्ट्री को उड़ा दे हे हिन्दुस्थान

चुटकी

पुलिस की जीप सायरन बजाते हुए ही क्यों आती है
आने वाला आ रहा है
छुपने वालो छुप जाओ
हमें तो यही बात समझ आती है

चुटकी

मेरे घर चोर आया जितनी बार
मैंने उसे पकड़ा उतनी बार
चोर को पकडवाने में चौकीदार का काफी हाथ था
वो चिल्लाता था
रातभर जागते रहो
मै रातभर जागता था

चुटकी

सट्टे के सरे नोट चलाये हमने बट्टे में
एक दिन हम फँस गए एक रट्टे में
न दे पाए जब रिशवत किसी पुलिस वाले को
उसने फेंक दिया हमें सलाखों के गड्डे में

चुटकी

ठण्ड का मौसम आ गया
स्कूल की मेडमो को मज़ा आ गया
इस मौसम में वे डबल पैसे कमाती हैं
स्वेटर बुनने घर से ऊन और सिलाई ले आती हैं.

चुटकी

आपकी सुरक्षा हमारा धंधा है
थोड़े जुर्म कीजिये धंधा अभी मंदा है
आप क्या सोचते है आप पकड़ लिए जायेंगे
चिंता मत कीजिये हम आपको छुड़ा लायेंगे
आप जानते नहीं हमारा कानून कितना गन्दा है
जो बेगुनाह है उसके लिए फासी का फंदा है
जो जुर्म करे उसके लिए हमारा कानून अँधा है 

चुटकी

हमने सोच-सोचकर अपने बल उड़ा लिए
नाई के खर्चे कम करा लिए
अब जब जाते हम नाई के पास
वह हमसे रुपए लेता पूरे पचास
हमने उससे पूछा क्या बात है भाई
वह बोला यह बल ढूनने की मेहनत है भाई

चुटकी

तोप छाप बीडी हमेशा पीजिये
अपने शरीर के गुर्दे कम कीजिये
आप जल्दी इस दुनिया से उठ जायेंगे
अपनी बसियत जल्दी मेरे नाम कीजिये
सुमित 'सुजान'

चुटकी


गंगा नदी में हमने खूब मजे से नहाया
एक व्यक्ति ने जोरदार ठहाका लगाया
हमने उससे पूछा क्या बात है भाई ?
बोला वह, एक और पापी ने डुबकी लगाई

चुटकी



lalu photo.jpg
लालूजी राजनीति छोडो
सभी आपसे रूठने लगे हैं
वोटरों कि अब क्या कहें
सभा के मंच तक टूटने लगे हैं

चुटकी



शुरू हो गया जांच का खेल
निकलेगी भ्रष्टचारियों की रेल
कॉमनवेल्थ का हुआ समापन
अब निकलेगा सबका तेल

चुटकी

भारतीय लोकतंत्र
तेरी किस्मत
कितनी खोटी है
पहले होती थी राजनीति
वोटों पर
अब नोटों पर होती है

चुटकी

आईपीएल की गिरी कमाई
आयोजकों ने जुगाड़ भिड़ाई
गंभीर,सचिन,गांगुली पे लगा जुर्माना
कर ली एक झटके मे कमाई
सुमित ‘सुजान’, ग्वालियर

चुटकी


सचिन को मिले भारत रत्न
हर कोई कर रहा है प्रयत्न
संसद में भी अब उठी है मांग
नेताओं को मिला काम का प्रश्न
सुमित’सुजान’, ग्वालियर

चुटकी


पाकिस्तानी क्रिकेट को करारा झटका
सात खिलाडिय़ों को बाहर पटका
देकर इनको बड़ी बुरी सजा
पीसीबी ने शर्मनाक प्रदर्शन गटका

चुटकी

 

पेट्रोल, डीजल के दम में
लगाकर बढोतरी का छोंका
सरकार ने फिर बड़ा धोखा
जनता ने फिर बुरी तरह कोसा

चुटकी












आदर्श सोसायटी घोटाले में
हिल गई चव्हाण की कुर्सी
काटे दिल्ली-मुंबई के चक्कर
निकल गई सारी फुर्ती

चुटकी

सूख गया शरीर, पिचक गए गाल
किसानो के लिए नेताजी की हड़ताल
सोनिया मैडम को है क्या जानकारी ?
चमचो से रोजाना करवा रहे पड़ताल

चुटकी

भ्रष्टाचार बहुत हो गया
कालेधन की बारी है
नेताओं ने बहुत लूटा
अब बाबाओ की बारी है

चुटकी

चली-चली फिर चली-चली
काली कमाई की चर्चा चली
टैक्स चोरों को जब ढूंढा
पकड़ा गया हसन अली

चुटकी

बनाने कांग्रेस को मजबूत
खुले हाथ से सबको ठूंसा
फिर सबने की गुटबाजी तो
चला जमकर लात घूँसा

चुटकी


जनता ने जब मुँह मोड़ा
बाबा ने अनशन तोडा
कांग्रेस की बेशर्मी देखो
हर किसी को पीछे छोड़ा
सुमित ' सुजान'

चुटकी

एक बाबा ने मचा दिया बबाल
दूसरे बाबा पर उठाकर सवाल
क्या करें सोच में हैं भक्त बेचारे
कौऐ चल रहे हैं हंस की चाल.
सुमित 'सुजान'