सबका सुमित
Thursday, August 28, 2014
चुटकी
रुको! दृश्य अभी ऐसे आते मिलेंगे
दुनिया छोड़कर कुछ जाते मिलेंगे
जिनकी जरुरत थी पहले खाना
गठरी से उनकी बैंक 'खाते' मिलेंगे
सुमित 'सुजान'
चुटकी
राजनीति में अजब खेल हो गया,
नीतीश लालू का मेल हो गया
सबक सिखाएगी शायद जनता
गणित भाजपा का भी फेल हो गया
सुमित 'सुजान'
Thursday, August 14, 2014
ग़ज़ल
नज़रों को मेरी उलझा गया कोई
देखकर मुझे फिर मुस्कुरा गया कोई
उसकी अदाओं का बहुत दीवाना हूँ मैं
हरकतों से मेरी अंदाज़ा लगा कोई
आजकल रात दिन बैचैन सा रहता हूँ
आँखों से मेरी नींदे चुरा ले गया कोई
मोहब्बत का आप जादू देखिये
आया मेरा नाम शरमा गया कोई
सुमित 'सुजान'
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)