Tuesday, January 20, 2015

चुटकी

कुछ नेताओं का सीना छिल गया,
मौका हाथ से अच्छा निकल गया।
रोजाना झाड़ू सड़कों पर हमने लगाई,
मुख्यमंत्री पद मैडम को मिल गया।
सुमित 'सुजान'

Sunday, January 18, 2015

चुटकी

राजनीति में नए नियम गढ़े जा रहे हैं,
कोसने वाले नेतागिरी में छा रहे हैं।
फिर दिखाए जाएंगे हमें कुछ सपने,
कुछ ने पहले ठगा, कुछ फिर ठगने आ रहे हैं।
सुमित 'सुजान'

Friday, January 16, 2015

चुटकी

महाराज आपका सुझाव बहुत अच्छा है,
इरादा भी नेक और सच्चा है। 
लेकिन जब से पाला पड़ा है मेरा महंगाई से 
सोचता हूं, बच्चा एक ही हो तो अच्छा है। 
सुमित 'सुजान'