Thursday, March 29, 2018
गजल
मेरी मोहबब्त को सहारा दे दो,
थोड़ा मुस्कुराकर इशारा दे दो।
धड़कना छोड़ दूंगा, ये दिल कहता है,
तुम इसे एक मौका दोबारा दे दो।
उम्मीद लगा के बैठीं हैं मेरी आँखें,
इन्हें भी ख्वाब कोई प्यारा दे दो।
भूल गईं, तुमको मैंने चाँद कहा था,
लाओ वापस वो खत हमारा दे दो।
-सुमित राठौर
थोड़ा मुस्कुराकर इशारा दे दो।
धड़कना छोड़ दूंगा, ये दिल कहता है,
तुम इसे एक मौका दोबारा दे दो।
उम्मीद लगा के बैठीं हैं मेरी आँखें,
इन्हें भी ख्वाब कोई प्यारा दे दो।
भूल गईं, तुमको मैंने चाँद कहा था,
लाओ वापस वो खत हमारा दे दो।
-सुमित राठौर
चुटकी
हमारे मन को फिर से चंगा कर दिया,
पाकिस्तानी पीएम को नंगा कर दिया।
अमरीका भी जानता है औकात उनकी,
भिखमंगे को और भिखमंगा कर दिया।।
- सुमित राठौर
पाकिस्तानी पीएम को नंगा कर दिया।
अमरीका भी जानता है औकात उनकी,
भिखमंगे को और भिखमंगा कर दिया।।
- सुमित राठौर
Sunday, March 25, 2018
चुटकी
-सुमित राठौरयूपी में चुनाव जीतना भी एक कला है,हाथी को पटककर साइकिल वाला चला है।बहनजी को शायद अब आई होगी अक्ल,अकेले रहो...उसी में अपना भला है।।
Saturday, March 17, 2018
चुटकी
माफी मांगकर देखो खुद को बांटने लगे हैं,
अपनी ही जड़ों को अब काटने लगे हैं।
'आप' पर भी चढ़ा राजनीति का रंग देखिये,
अरविंद जैसे भी थूक कर चाटने लगे हैं।।
- सुमित राठौर
अपनी ही जड़ों को अब काटने लगे हैं।
'आप' पर भी चढ़ा राजनीति का रंग देखिये,
अरविंद जैसे भी थूक कर चाटने लगे हैं।।
- सुमित राठौर
Wednesday, March 14, 2018
चुटकी
सोनिया जी के डिनर पर नेता हुए इक्टठे,
कुछ थे काम केे, कुछ बिल्कुल ही निखट्ठे।
सत्ता पाने को स्वार्थ का निवाला गटका है,
सबके सब लालची और एक ही थाली के चट्टे।।
-सुमित राठौर
कुछ थे काम केे, कुछ बिल्कुल ही निखट्ठे।
सत्ता पाने को स्वार्थ का निवाला गटका है,
सबके सब लालची और एक ही थाली के चट्टे।।
-सुमित राठौर
Wednesday, March 7, 2018
चुटकी
वोटों के लालची एकजुट हुए यूपी की माटी पर,
साईकिल वाला बैठेगा मायावती के हाथी पर।
चुनाव जीतने बाप गधे को भी बनाया जाएगा,
सब मिलकर मूंग दलेंगे योगी जी की छाती पर।।
- सुमित राठौर
Sunday, March 4, 2018
शायरी
जिंदगी का अपनी हर ख्वाब दे दिया,
उनके हर सवाल का जवाब दे दिया।
बहुत सरल है गणित हमारी मोहब्ब्त का,
उसने जब भी मांगा मैंने हिसाब दे दिया।।
-सुमित राठौर
उनके हर सवाल का जवाब दे दिया।
बहुत सरल है गणित हमारी मोहब्ब्त का,
उसने जब भी मांगा मैंने हिसाब दे दिया।।
-सुमित राठौर
बुरा न मानो होली है
बुरा न मानो होली है...
चिदंबरम पर कसा शिकंजा,
बेटे की पोल खोली है...
बुरा न मानो होली है...(1)
खजाना भरा था हमने भरपूर,
सोचा अब तकलीफें होंगी दूर,
माल्या से नहीं लिया सबक,
नीरव भागा भरकर झोली है...
बुरा न मानो होली है...(2)
आये थे बदलने राजनीति को,
अपना बैठे पुरानी नीति को,
भरी बैठक में पीएस को पीटा,
ऐसी बेशर्म 'आप' की टोली है...
बुरा न मानो होली है...(3)
हमेशा कराते फिरते नुकसान,
भारत में हो या पाकिस्तान,
लांघ जाते मर्यादा हर बार,
बहुत सड़ी मणिशंकर की बोली है...
बुरा न मानो होली है...(4)
मेरी प्यारी मुस्लिम बहना,
तीन तलाक अब नहीं सहना,
जेल जाओगे अगर छोड़ा तो,
चिंता आपके शौहरों में घोली है...
बुरा न मानो होली है...(5)
अच्छे दिन का सपना दिखाकर,
आज बैठे हैं आंख चुराकर,
बेचना पकौड़ा भी है रोजगार,
उड़ाते मजाक, करते ठिठोली हैं...
बुरा न मानो होली है...(6)
- सुमित राठौर
चिदंबरम पर कसा शिकंजा,
बेटे की पोल खोली है...
बुरा न मानो होली है...(1)
खजाना भरा था हमने भरपूर,
सोचा अब तकलीफें होंगी दूर,
माल्या से नहीं लिया सबक,
नीरव भागा भरकर झोली है...
बुरा न मानो होली है...(2)
आये थे बदलने राजनीति को,
अपना बैठे पुरानी नीति को,
भरी बैठक में पीएस को पीटा,
ऐसी बेशर्म 'आप' की टोली है...
बुरा न मानो होली है...(3)
हमेशा कराते फिरते नुकसान,
भारत में हो या पाकिस्तान,
लांघ जाते मर्यादा हर बार,
बहुत सड़ी मणिशंकर की बोली है...
बुरा न मानो होली है...(4)
मेरी प्यारी मुस्लिम बहना,
तीन तलाक अब नहीं सहना,
जेल जाओगे अगर छोड़ा तो,
चिंता आपके शौहरों में घोली है...
बुरा न मानो होली है...(5)
अच्छे दिन का सपना दिखाकर,
आज बैठे हैं आंख चुराकर,
बेचना पकौड़ा भी है रोजगार,
उड़ाते मजाक, करते ठिठोली हैं...
बुरा न मानो होली है...(6)
- सुमित राठौर
Subscribe to:
Posts (Atom)