Thursday, November 7, 2013

चुटकी


  • मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं को लेकर आजकल नेता काफी खुश हैं। उन्हें लग रहा है भ्रष्टाचार करने के लिए यह जगह काफी सुरक्षित रहेगी।
                            सुमित 'सुजान'
  •  चुनाव के समय नेताओं को सबसे ज्यादा याद डॉ. भीडराव अम्बेडकर जी की आती होगी। क्योंकि अम्बेडकर जी ने ही जनता को ऐसी ताकत दी जिसके कारण नेताओं को झुकना पड़ता है।
                            सुमित 'सुजान'
 
  • चुनाव के समय नेता पांच दिन में पूरा विधानसभा क्षेत्र घूम लेता है और पांच साल तक अपने घर में ही रहता है।

                        सुमित 'सुजान'
 
  • अच्छा हुआ मैं नेता नहीं हूँ वर्ना मुझे आदमी में आदमी नहीं, 'वोट' नज़र आता।

सुमित 'सुजान'
 
 
 
  • राहुल गांधी कह रह हैं-पूरी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को जिताएंगे। राहुल गांधी सही कह रहे हैं क्योंकि कलमाड़ी, लालू प्रयाद यादव, जगन्नाथ मिश्रा, रशीद मसूद, ए.राजा, कनिमोझी जैसे कई नेता जेल में पूरी रोटी खा चुके हैं, कुछ तो अभी भी खा रहे हैं।
सुमित 'सुजान' 
 
  • एएसाआई की टीम ने जिंदगी भर कभी इतना काम नहीं किया होगा जितना की शोभन सरकार के सपने के कारण करना पड़ रहा है।
जय हो महाराज।
सुमित 'सुजान'
 
 
  • एक हजार टन सोने के चक्कर में जितनी नाक बाबा शोभन सरकार की कटी उससे कहीं अधिक नाक तो मीडिया ने अपनी कटवा ली।

सुमित 'सुजान'
 
 
 
  • 1000 टन सोना
  • उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के डौडियाखेड़ा गांव के शोभन सरकार बाबा की भविष्यवाणी से 1000 टन सोना मिले या न मिले लेकिन पिछले एक हफ्ते से यह समाचार दिखाने पर मीडिया की इतनी कमाई तो हो गई है कि वह 1000 टन सोना खरीद सके।
जय हो शोभन सरकार....
सुमित 'सुजान'
 

No comments:

Post a Comment