Friday, January 22, 2016

चुटकी


रोहित तुम जबसे फाँसी पर झूल गए,
कुछ घड़यालियों के सीने फूल गए।
दलित कहकर वोटबैंक नापा जाता है,
नेता हमारे मानवता भी भूल गए।।
सुमित राठौर

Thursday, January 21, 2016

गजल

गजल
उन्हें अपनी खूबसूरती पर ग़ुमान है,
क्योंकि मेरा दिल उन पर मेहरबान है।

कुछ लोगों के इशारे पर जला दी बस्ती
तेरे शहर का शख्स कितना नादान है।

अच्छा भला था जब रहता था मेरे साथ,
जब से नेता बना है तब से बेईमान है।

परिंदों की तरह हैं मेरे भी सपने,
मेरे सर भी तो आसमान है।

सुमित राठौर