Wednesday, March 19, 2014

गज़ल

तेरे ख्याल जब आने लगते हैं
सच में हम बहुत दीवाने लगते हैं

तजुर्बा है मुझमे इक पल में दिल जीत लेने का
कुछ लोगों को इस काम में जमाने लगते हैं

चांद सितारों को देखने बार-बार छत पर आना
मेरी जान अब ये बहाने पुराने लगते हैं.

No comments:

Post a Comment