वेट लिफ्टिंग में हमने आज भी एक गोल्ड जीत लिया है। कल भी जीता था, कल भी जीतेंगेे। कारण बिल्कुल साफ है। हमारे कंधों पर महंगाई का बोझ इतना है कि ये लोहे के चक्के बहुत हल्के लगने लगते हैं। पढ़ाई-लिखाई, पेट्रोल-डीजल, दाल-चावल, तेल और शक्कर, सभी के दाम तो आसमान पर हैं। जिस तरीके से महंगाई बढ़ रही है उसको देखकर मैं दावे से कह सकता हूँ कि भविष्य में वेट लिफ्टिंग के जितने भी कॉम्पटीशन होंगे उनके सभी मेडल हमारे ही होंगे।
शुक्रिया सरकार!
-सुमित राठौर
शुक्रिया सरकार!
-सुमित राठौर
No comments:
Post a Comment