सबका सुमित
Friday, November 15, 2019
चुटकी
देवेंद्र-उद्धव दोऊ लड़े,
कुर्सी दई गँवाय,
समीकरण जो दूसरो बनो,
राज्यपाल दियो मिटाय।
- सुमित राठौर
Wednesday, November 13, 2019
चुटकी
कुर्सी-कुर्सी सब करे,
कुर्सी न मिलिया कोय,
कुर्सी मिले उसी ने
जिसका राज्यपाल होय।
- सुमित राठौर
Friday, October 11, 2019
शायरी
मोहब्बत करके इतराना नहीं,
कोई देखे तो मुस्कुराना नहीं।
तुम्हारे दिल में हम रहते हैं,
ये बात किसी को बताना नहीं।
- सुमित राठौर
शायरी
मैं बड़ी मुश्किल में हूँ,
जबसे तेरे दिल में हूँ।
सब हैं लेकिन तू नहीं,
तन्हा हर महफ़िल में हूँ।
- सुमित राठौर
शायरी
हर रोज एक नया सितम होता है,
मोहब्बत वही करते हैं जिनमें दम होता है।
जिसे तुम चाहो, वो तुम्हें मिल भी जाये,
आशिकी में ऐसा बहुत कम होता है।
- सुमित राठौर
चुटकी
कैसे दौड़ेगा अब कांग्रेसी घोड़ा,
राहुल घूमने गए बैंकॉक थोड़ा।
क्या करें अब पार्टी के सिपाही,
सेनापति ने ही जब मैदान छोड़ा।।
- सुमित राठौर
गजल
खुद को भूल गया हूँ तब से,
तुमको दिल दिया है जब से।
मैं अब भी इस इंतज़ार में हूँ,
तुम खुद को भूलोगी कब से।
वो तेरी आँखों में आंसू नहीं देगा,
मेरी बात हुई है आज रब से।
लाखों चेहरे देखे हैं मैंने मगर,
तुम ही अच्छी लगती हो सबसे।
उससे मुलाकात याद रहती है,
मिलता है वो हर बार अदब से।
- सुमित राठौर
Wednesday, September 4, 2019
चुटकी
बिगाड़ दिए सबके ढंग,
गुस्सा हुए जब उमंग।
मेडम से की शिकायत,
करते हैं 'राजा जी' तंग।।
- सुमित राठौर
Monday, September 2, 2019
चुटकी
अध्यक्ष बनने की जो लड़ाई है,
अब सड़कों पर उतर आई है।
'राजा जी' दिख रहे तिकड़मी,
महाराजा ने भी टांग फंसाई है।।
- सुमित राठौर
Friday, August 23, 2019
चुटकी
बेटे कार्ति के भ्रष्टाचारी करम,
शामिल हुए उसमें चिदंबरम।
मोदी सरकार की देखो सख्ती,
'तोता' भी लग रहा बेरहम।।
- सुमित राठौर
चुटकी
अध्यक्ष ढूंढने में निकल गया दम,
फिर भी मिटा नहीं पार्टी का गम।
बहुत नौटंकी के बाद वही नतीजा,
सत्ता संभालेंगी फिर सोनिया मेडम।।
- सुमित राठौर
Sunday, August 4, 2019
चुटकी
कश्मीर के रास्ते सारे तंग हुए,
इकट्ठे भी सारे अक्लमंद हुए।
शायद होने वाला है बड़ा कुछ,
खुराफाती सारे नजरबंद हुए।।
- सुमित राठौर
Friday, May 31, 2019
चुटकी
बड़ी निर्दयी हो ममता दीदी तुम,
कुर्सी बचाने में रहतीं हमेशा गुम।
जानते हैं हम बेचैनी का कारण,
मोदी पकड़े हुए हैं तुम्हारी दुम।।
- सुमित राठौर
Wednesday, May 29, 2019
चुटकी
जबसे सत्ता हुई है गुल,
बड़ी चिंता में हैं राहुल।
कहां जाकर मुंह छुपाएं,
इज्जत गई है सारी धुल।।
- सुमित राठौर
Sunday, May 26, 2019
चुटकी
मोदी है ये, कोई और नहीं है,
महागठबंधन को ठौर नहीं है।
राहुल बाबा से बोली जनता,
चौकीदार हमारा चोर नहीं है।।
- सुमित राठौर
Sunday, May 12, 2019
चुटकी
राजनीति हम बहुत शर्मिन्दा हैं,
कुछ लोग चांटे खाकर भी जिंदा हैं।
नोट लेकर बेच रहे उम्मीदवारी,
पूछो तो कहते हैं ये तो चंदा है।।
- सुमित राठौर
Friday, March 15, 2019
चुटकी
अच्छे भले वृक्ष को तना कर दिया,
'आप' की चिंताओं को घना कर दिया।
बहुत गिड़गिड़ाये बेचारे अरविंद, लेकिन
उन्होंने फिर लगभग 'मना' कर दिया।।
- सुमित राठौर
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)