बैठे-बैठे क्या करते
बैठे-बैठे क्या करते
कर दिया कुछ काम
बुलाया गया मंत्रियों को
बढ़ा दिए पेट्रोल के दाम
बढ़ा दिए पेट्रोल के दम
कंपनियों को किया चंगा
सपने दिखाकर नैनो के
फिर कर दिया भिखमंगा
फिर कर दिया भिखमंगा
मंत्रियों की ऐसी हरकतों से
जनता दिख रही है तांव में
एक-एक को देखेगी
अब आने वाले चुनाव में।
सुमित 'सुजान' ग्वालियर
No comments:
Post a Comment