आदरणीय
मच्छर जी...। वैसे तो आपको देखकर मन में सहज ही क्रोध का भाव आ जाता है
लेकिन आज प्रेम उमड़ रहा है। हालांकि मुझे दु:ख इस बात का है कि मैं इस
प्रेम को अभिव्यक्त कर तो रहा हूं लेकिन आपको कैसे ज्ञात होगा इसको लेकर
चिंतित भी हूं। आपको बोलकर भी नहीं बता सकता, अनपढ़ तो आप हो ही। फिर भी इस
प्रेम को लोगों तक पहुंचा रहा हूं। मुम्बई 26/11 के आतंकवादी अजमल आमिर
कसाब को अपनी शक्ति से परास्त करने की कोशिश की उससे हम लोगों के मुंह पर
ताले लग गए हैं और शिक्षितों को आपने मूर्ख साबित कर दिया है। आपने अपने
डंक से डेंगू जैसी बीमारी देकर अपनी देशभक्ति साबित कर दी है। वरना हमारी
देशभक्ति तो जैसे मर ही गई है। वोटों के लालच ने हमारे खून की रवानी को
सुखा दिया है।
सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकवादी की हमारी सरकार दामाद की तरह खातिरदारी कर रही है, उससे कई बार मन विचलित हुआ लेकिन कुछ मजबूरियों के कारण हम कुछ नहीं कर सके। सुप्रीम कोर्ट ने भी फांसी की सजा सुनाई लेकिन राजनीतिक चालबाजों ने फंदे को इतना ढीला कर दिया कि वह हर बार बच निकलता है। कड़ी सुरक्षा, शानदार भोजन पानी जो हम भारतीयों को कभी भी प्राप्त नहीं हुई वह कसाब जैसे आतंकवादी को मिल रही है। जनता की कमाई को आतंकवादी पर लुटाया जा रहा है। यह स्थिति आप आज भी देख सकते हैं कि जिस देश में हजारों गरीब और उनके बच्चे डेंगू, मलेरिया, कुपोषण, उल्टी, दस्त से चल बसते हैं उस समय सरकार ध्यान नहीं देती लेकिन कसाब को डेंगू होते ही डॉक्टरों की टीम को चौसीब घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। कसाब का स्वास्थ्य और अधिक खराब न हो उससे चिंतित होकर हमारे नेताओं के स्वास्थ्य बिगड़ रहे हैं।
मच्छर जी...। आपसे एक निवेदन और भी है। क्या आप अपनी अन्य प्रजातियों को इस देशभक्ति अभियान में शामिल कर सकते हैं। एक और आंतवादी मोहम्मद अफजल गुरू भी कई वर्षों से फांसी के फंदे तक नहीं पहुंच पा रहा है। कुछ लालची नेताओं ने इससे भी जिंदा रखा हुआ है। क्या आप डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, जैसी घातक बीमारियां देकर इससे भी अपना शिकार बना सकते है?
हां! एक बात और। आपके इस अभियान को कुचलना प्रयास भी किया जाएगा। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार आज बाबा रामदेव, अण्णा हजारे, अरविंद केजरीवाल के अभियानों को लेकर हो रहा है। आपके इस अभियान को कुचलने के लिए हमारा स्वास्थ्य विभाग कुछ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करेगा। लेकिन हम जानते हैं कि आपकी प्रजाति में बलिदान देने की परंपरा सदैव रही है। कई बार हम एक झटके में आपके परिजनों को मौत के घाट उतार देते हैं। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपका देशभक्ति पूर्ण अभियान रुकने वाला नहीं है। इस अभियान में भले ही कोई आपका साथ न दे लेकिन मेरा साथ हमेशा रहेगा। आपका शुभचिंतक।
सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकवादी की हमारी सरकार दामाद की तरह खातिरदारी कर रही है, उससे कई बार मन विचलित हुआ लेकिन कुछ मजबूरियों के कारण हम कुछ नहीं कर सके। सुप्रीम कोर्ट ने भी फांसी की सजा सुनाई लेकिन राजनीतिक चालबाजों ने फंदे को इतना ढीला कर दिया कि वह हर बार बच निकलता है। कड़ी सुरक्षा, शानदार भोजन पानी जो हम भारतीयों को कभी भी प्राप्त नहीं हुई वह कसाब जैसे आतंकवादी को मिल रही है। जनता की कमाई को आतंकवादी पर लुटाया जा रहा है। यह स्थिति आप आज भी देख सकते हैं कि जिस देश में हजारों गरीब और उनके बच्चे डेंगू, मलेरिया, कुपोषण, उल्टी, दस्त से चल बसते हैं उस समय सरकार ध्यान नहीं देती लेकिन कसाब को डेंगू होते ही डॉक्टरों की टीम को चौसीब घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। कसाब का स्वास्थ्य और अधिक खराब न हो उससे चिंतित होकर हमारे नेताओं के स्वास्थ्य बिगड़ रहे हैं।
मच्छर जी...। आपसे एक निवेदन और भी है। क्या आप अपनी अन्य प्रजातियों को इस देशभक्ति अभियान में शामिल कर सकते हैं। एक और आंतवादी मोहम्मद अफजल गुरू भी कई वर्षों से फांसी के फंदे तक नहीं पहुंच पा रहा है। कुछ लालची नेताओं ने इससे भी जिंदा रखा हुआ है। क्या आप डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, जैसी घातक बीमारियां देकर इससे भी अपना शिकार बना सकते है?
हां! एक बात और। आपके इस अभियान को कुचलना प्रयास भी किया जाएगा। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार आज बाबा रामदेव, अण्णा हजारे, अरविंद केजरीवाल के अभियानों को लेकर हो रहा है। आपके इस अभियान को कुचलने के लिए हमारा स्वास्थ्य विभाग कुछ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करेगा। लेकिन हम जानते हैं कि आपकी प्रजाति में बलिदान देने की परंपरा सदैव रही है। कई बार हम एक झटके में आपके परिजनों को मौत के घाट उतार देते हैं। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपका देशभक्ति पूर्ण अभियान रुकने वाला नहीं है। इस अभियान में भले ही कोई आपका साथ न दे लेकिन मेरा साथ हमेशा रहेगा। आपका शुभचिंतक।
No comments:
Post a Comment