विदेशी हम
भारतीयों की नकल करना कभी नहीं छोड़ेंगे। लो अब हमारी हरकतों को
देखते-देखते 'लॉबिंग' करना भी सीख गए। 121 करोड़ के भारत में वालमॉर्ट ने
125 करोड़ की 'लॉबिंग' की। सरकार भी 'लॉबिंग' के चक्कर में आखिर फंस ही गई।
लेकिन राज की बात यह है कि इन विदेशियों को यह नहीं मालूम कि हम भारतीय
सबसे बड़े 'लॉबिंगबाज हैं। 'लॉबिंग' को हमसे अच्छा कौन समझ सकता है। ये
वालमार्ट-फालमार्ट वाले तो अभी सीखे ही होंगे, हम तो यह काम वर्षों से करते
आ रहे हैं। भारत में तो बात-बात के लिए 'लॉबिंग' होती है। लड़की की शादी
करने के लिए रिश्तेदारों की 'लॉबिंग', कर्मचारियों की अधिकारी बनने के लिए
'लॉबिंग', नेता का टिकट पाने के लिए 'लॉबिंग', प्रोड्यूसर का अपनी फिल्म
हिट कराने के लिए 'लॉबिंग', फाइल पर दस्तखत कराने के लिए बाबू को पटाने के
लिए 'लॉबिंग', मंत्रियों का अपनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए
'लॉबिंग', कोई विवाद हो तो थानेदार को सेट करने के लिए 'लॉबिंग', भैय्या
जगह-जगह 'लॉबिंग' के लफड़े हैं। अच्छा ऐसा नहीं है कि 'लॉबिंग' केवल छोटे
लोग ही करते हैं। बड़े लोगों ने तो सबको पीछे छोड़ दिया है। सोनिया अपने
पुत्र राहुल को देश की कमान सौंपने के लिए 'लॉबिंग' कर रही हैं तो
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी कुर्सी बचाने के लिए 'लॉबिंग' करते हैं।
मायावती 'पदोन्नती में आरक्षण' के लिए 'लॉबिंग' करती हैं, तो मुलायम अपने
अखिलेश और डिंपल को राजनीति में शीर्ष पर लाने के लिए 'लॉबिंग' करते हैं।
अण्णा हजारे, अरविंद केजरीवाल को लालची बताने के लिए 'लॉबिंग' करते हैं तो
बाबा रामदेव विदेशों से कालाधन वापस लाने के लिए 'लॉबिंग' कर रहे हैं।
क्रिकेट में अच्छा खेले तो ठीक नहीं तो सचिन को टीम से आउट करने के लिए
'लॉबिंग' होने लगती है। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी
के लिए 'लॉबिंग', दिग्विजय सिंह मुस्लिमों की सहानुभूति बटोरने अपनी बातों
से 'लॉबिंग' करते हैं तो मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादी अफजल गुरू को
फांसी न दिए जाने के लिए 'लॉबिंग' करते हैं। ममता बनर्जी बार-बार अपनी
ताकत दिखाने के 'लॉबिंग' करती हैं, तो कोई बार खबरनबीस भी 'लॉबिंग' का
शिकार हो जाते हैं, या फिर 'लॉबिंग' करते रहते हैं। सब अपने-अपने स्वार्थों
के लिए 'लॉबिंग' कर रहे हैं। बेचारी गरीब जनता के लिए 'लॉबिंग' करने वाला
कोई नहीं है। काश! इस देश में कुछ ऐसे सिरफिरे लोग भी आएं जो शिक्षा,
स्वास्थ्य, सुरक्षा की बेहतरी के लिए 'लॉबिंग' करें। काश! कोई युवाओं को
रोजगार दिलाने के लिए 'लॉबिंग' करे। कितना अच्छा हो कि 'लॉबिंग' महंगाई
पर काबू पाने के लिए हो, 'लॉबिंग' आतंकवाद को रोकने के लिए के लिए होनी
चाहिए। 'लॉबिंग' कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए होनी चाहिए। वरना नहीं तो हमें 'लॉबिंगबाज' पहले भी लूटते रहे हैं, आगे भी लूटते
रहेंगे।
No comments:
Post a Comment