Wednesday, December 26, 2012

माननीयों की मानहानि

 
              आज सुबह-सुबह मेरा 'मन' से झगड़ा हो गया। लगभग डेढ़ घंटे तक बहस हुई। ओह! सॉरी। 'मन' से आप मेरा आशय शायद गलत समझ रहे होंगे, इसलिए अभी क्लीयर करना जरुरी है। 'मन' से मेरा मतलब, जो मस्तिष्क से जुड़ा रहता है, जो सोचता बहुत कुछ है लेकिन काम कम करता है। 'मन' से मेरा मतलब हमारे माननीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कतई नहीं है। क्योंकि मनमोहन सिंह जी को बहस करना कहां आती है, झगड़ा करना तो दूर की बात है। प्रधानमंत्री जी को अगर बहस करना आती होती तो आज देश की स्थिति कुछ और होती। खैर छोड़ो! आप तो अपना 'मन' मेरे 'मन' की बातों पर लगाइए। मेरा 'मन' मुझसे कह रहा था कि आजकल  देश में जिसे देखो मानहानि का केस कर रहा है। न जाने कितने माननीयों ने अपना मानहानि का दावा कितने माननीयों पर कर दिया है। आपको भी अपनी मानहानि का हिसाब तो लगा ही लेना चाहिए। मैंने अपने 'मन' को बहुत समझाया कि भाई! मानहानि के लिए माननीय होना बहुत जरुरी है। मानहानि का दावा वह लोग करते हैं जिनका हमारे देश में 'मान' होता है, और जो लोग शान से जीते हैं। मेरे पास तो केवल ईमान है, जिसके साथ जीने में ही बहुत तकलीफ होती है। मैंने 'मन' को स्वप्न सुंदरी, सिने अदाकारा राखी सावंत जी का उदाहरण देते हुए समझाया कि भले ही वह आइटम गानों पर फूहड़ नृत्य करतीं हो, भले ही गायक कलाकार मीका ने उनका सार्वजनिक स्थान पर चुंबन लिया हो लेकिन फिर भी समाज में वह माननीय तो हैं ही। माननीय थीं तभी तो उन्होंने दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता पर मानहानि का दावा किया। इसी प्रकार आप जी न्यूज समाचार चैनल के संपादकों को ही देख लो। 100 करोड़ की रिश्वत मांगने उन्हें जेल हुई। जेल से बाहर आते ही उन्होंने सबसे पहले नवीन जिंदल पर मानहानि का दावा किया। तो क्या हुआ उन्होंने 100 करोड़ रिश्वत में मांगे थे, लेकिन वे माननीय तो हैं। मैंने 'मन' को समझाया कि मानहानि का दावा करना आजकल हमारे देश में आम बात हो गई है। अभी एक और मानहानि का दावा नितिन गड़करी ने भी किया। वह तो अच्छा हुआ कि हमने आतंकवादी कसाब को जल्दी फांसी पर लटका दिया वरना वह भी हम पर मानहानि का दावा ठोक देता। 'मन' मेरी बात से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं था। वह कहने लगा आप भले ही अपने आपको माननीय नहीं मानते हों, लेकिन मेरी मानहानि तो मत कीजिए। वह एकदम गुस्से में आ गया और बोला- 'आपने मेरी बात नहीं बात मानी है, आपने सरेआम मेरी बेज्जती की है, इसलिए मैं भी आप पर मानहानि का दावा करूंगा। 

No comments:

Post a Comment