Thursday, March 1, 2012

प्रधानमंत्री हो तो ऐसा


           कोई मुझसे यदि यह पूछे की भारत का प्रधानमंत्री कैसा होना चाहिए तो मेरे दिल से, जुबान से, दिमाग से, धडक़न से, नस-नस से एक ही नाम निकलेगा। यह नाम होगा कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का। भइया हो सकता है कि कुछ लोग हमारी बात से बिल्कुल भी सहमत न हों, लेकिन बाकी बचे कुछ लोग हमारी बात से एकदम सहमत होंगे ही। हमने जो कहा उसका कारण जान लें तो बेहतर होगा।
           दरअसल राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनाने के कारण कई हैं। आप सभी जानते ही हैं कि देश की बागडोर संभालने के लिए जितनी चालबाजी, चतुराई और धोखेबाजी की जरुरत होती है उतनी धोखेबाजी और चालाकी हमारे युवराज को भी आती है!!
              अब देखो न रायबरेली की सभा में क्या किया था। सपा के वादों की सूची का नाम लेकर जिस कागज को फाड़ा थाउस सूची में तो उन्हीं की पार्टी के नेताओं के ही नाम थे। जनता दूर बैठी थी। उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया कि सूची में किन नेताओं के नाम थे। लेकिन मीडिया जब जनता को करीब लाई तो खुल गई पोलपट्टी। राहुल बाबा का छल साफ-साफ दिखाई दिया। इसे आप छल भले ही कह लें लेकिन राजीतिक गलियारे में क्वालिटि है। इस बिन हमारे देशमें नेतागिरी चली भी कहां है! और कांग्रेस में तो इसकी खान है!!
               देखो भाई मैं यदि राहुल गांधी की जगह होता तो अपनी इस चालाकी को दूसरे के सिर मढ़ देता। मतलब यह कि कह देता कि यह भारतीय जनता पार्टी की चाल है। उन्होंने ही समाजवादी पार्टी के वादे के कागज को बदलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूची थमा दी। यह बयान देकर अपने आपको बरी कर लेता।
                 यदि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो कितना अच्छा होगा, आपको यह पता नहीं। इसका एक और कारण राहुल बाबा का भोलापन है। राहुल बाबा को यह भी नहीं मामूल कि आखिर 20 किलो मीटर होते कितने हैं। तभी तो देखो न, कानपुर के रोड शो में राहुल बाबा को अनुमति 20 किलो मीटर की दी गई थी लेकिन उन्होंने 40 किलो मीटर का रोड शो किया। प्रधानमंत्री बनने पर ऐसी गणित की योग्यता वाला गरीबों का तो पैसे  से खूब अनापशनाप भला कर सकता है।
           गरीबों के घर में रोटियां खाना, पैदल-पैदल गांव-गांव घूमना, लोगों से हाथ मिलाना, बच्चों को गोद में उठाना, बड़े-बड़े सपने दिखाना यह सभी तो चाहिए एक प्रधानमंत्री होने के लिए। राहुल बाबा का अनुभव धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसलिए हमसे कोई पूछे तो हम तो उन्हीं का नाम बताएं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या तो यही है कि कोई हमसे पूछता ही तो नहीं है।  शायद लोगों को पता चल गया है कि हमेशा पूछा कि देश पर तुरंत काबिल प्रधानमंत्री काबिज हो जाएगा!!

No comments:

Post a Comment