Tuesday, March 6, 2012

कांग्रेसी होली.....


मेहनत तो की थी जमकर
लेकिन नतीजे मिले जब ढीले
सोनिया गांधी लाल हो गईं
राहुल हो गए पीले।।

राहुल हो गए पीले
रंग सबका उड़ा हुआ है
दिग्विजय सिंह ने तो
10 दिन से खाना नहीं छुआ है
प्राण सूख गए उनके
और नयन हो गए गीले
सोनिया गांधी लाल हो गईं
राहुल हो गए पीले।।

चुनावों से अब सभी
बहुत डर रहे हैं
अन्ना और रामदेव भी
लुटिया डुबो रहे हैं
सुब्रण्यम भी हो रहे हैं चुटीले
सोनिया गांधी लाल हो गईं
राहुल हो गए पीले।।

बहुत हो गए रोड शो
होली में अब तो नए रंग
और नई उमंग भर लो
कुछ जनता के लिए भी कर लो
नहीं तो जनता ठोकेगी अंतिम कीले
सोनिया गांधी लाल हो गईं
राहुल हो गए पीले।।

No comments:

Post a Comment