अब कोई नयी जुम्बिश1 होने वाली है
मुझे भी किसी से मोहब्बत होने वाली है
रत-दिन, सुबह-शाम सब एक होंगे
अब मेरा पता भी तुम्हारी गली होने वाली है
आ गया हूँ बिना बताये तेरे शहर में
न जाने कितनो से दुश्मनी होने वाली है
मेरी जिन्दगी का फैसला आज होना है
आज उनसे आमने-सामने बात होने वाली है
1 जुम्बिश = हरकत
मुझे भी किसी से मोहब्बत होने वाली है
रत-दिन, सुबह-शाम सब एक होंगे
अब मेरा पता भी तुम्हारी गली होने वाली है
आ गया हूँ बिना बताये तेरे शहर में
न जाने कितनो से दुश्मनी होने वाली है
मेरी जिन्दगी का फैसला आज होना है
आज उनसे आमने-सामने बात होने वाली है
1 जुम्बिश = हरकत
No comments:
Post a Comment