मोहबत करने का तरीका आता नहीं
इसलिए हमसे कोई दिल लगाता नहीं
ए खुदा मुझे एक नजर और देना
मैं अपने दोस्तों को जान पाता नहीं
क्या पता था, जमाना इतने सितम देगा
अपनी जुबां पर तुहारा नाम कभी लाता नहीं
सोचता था पतंगे कटकर छत पर तुहारी जाती होंगी
वरना मैं कभी भी पतंगे उड़ता नहीं
इसलिए हमसे कोई दिल लगाता नहीं
ए खुदा मुझे एक नजर और देना
मैं अपने दोस्तों को जान पाता नहीं
क्या पता था, जमाना इतने सितम देगा
अपनी जुबां पर तुहारा नाम कभी लाता नहीं
सोचता था पतंगे कटकर छत पर तुहारी जाती होंगी
वरना मैं कभी भी पतंगे उड़ता नहीं
No comments:
Post a Comment